जिला मुख्यालय पर लगने वाले मेला जलविहार की शुरुआत गुरुवार की देर शाम भगवान का विमान ग्राउंड पहुंचते ही हो गई है। नगर पालिका छतरपुर ने मेला की शुरुआत करते हुए भगवान के विमान को बैंड-बाजों के साथ पहले प्रताप सागर तालाब में विधि विधान के साथ पूजन कर भगवान का जलविहार कराया। इसके बाद शोभायात्रा निकालकर विमान को मेला ग्राउंड पहुंचाया।
इस शोभायात्रा का शहर के लोगों ने स्वागत किया। मेला ग्राउंड पहुंचे विमान को दुर्गा माता के सामने स्थित चबूतरे पर लगाए गए पंडाल में बैठाया गया। इसके बाद नगर पालिका सीएओ माधुरी शर्मा, ईई देवेंद्र धाकड़, नीतेश चौरसिया, नगर पालिका के संजेश नायक, विद्या प्रसाद पटेरिया, कुलदीप तिवारी सहित कई वार्ड पार्षद और नगर पालिका के कर्मचारियों ने पूजा अर्चना कर आरती की। आरती के बाद मौके पर मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।