MP Elections 2023: नामांकन दाखिल में पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान, बोले- बीजेपी-कांग्रेस 4 साल जनता को लूटते और आखिरी साल में पकड़ा देते है लॉलीपॉप ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/10/202327/10/2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रचार-प्रसार के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान को छतरपुर भेजा है। जहां उन्होंने महाराजपुर विधानसभा के नौगांव नगर तक रोड शो किया। इस दौरान पंजाब के सीएम जनता से मुलाकात करते हुए पंजाब और दिल्ली में चल रही आप सरकार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारे केजरीवाल जनता के लिए बिजली फ्री दे रहे हैं। इसके साथ ही अनेक योजनाएं चला रहे है, जिन्हें जनता लगातार पसंद भी कर रही है। अब बारी मध्य प्रदेश की है, जहां की जनता परिवर्तन चाह रही है तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना रही है। कांग्रेस वाले चार साल जनता को लूटते हैं और आखिरी एक साल में लॉलीपॉप देकर चले जाते है। मगर इस बार इन लोगों की बातों में मत आना। केजरीवाल की गारंटिया के मुताबिक अब पंजाब के 90 प्रतिशत घरों के बिजली का बिल जीरो आता है। छतरपुर