MP में पुलिसकर्मी का हंगामा, शराब के नशे में लोगों से की हाथापाई, कहा- मैंने 10 पैक पी है, SP ने किया लाइन अटैच ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/10/202327/10/2023 ग्वालियर में कल रात बहोड़ापुर थाने में पदस्थ लोकेंद्र तोमर ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। वह नशे में अपनी कार चलाकर कहीं जा रहा था की तभी सड़क पर खड़े युवकों से उलझ गया। इसके बाद युवकों को पीटने वहीं जब युवकों ने घटना का वीडियो बनाया तो मोबाइल छीनने लगा और कहा मैं 10 पैग पिया हूं, कितने भी पैग पी सकता हूं, कौन रोकेगा मुझे। वहीं सोशल मीडिया पर तेज़ी से ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसी बीच वायरल वीडियो एसपी के पास पहुंचा और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने देर रात ही पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया। बताया जा रहा है कि हवलदार पहले भी विवादित रह चुका है। इस मामले में अभी और भी कार्रवाई होने का अनुमान है। ग्वालियर मध्यप्रदेश