MP Election 2023: ध्रुवनारायण, 45 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं, ज्ञानचंदानी पर 20 लाख रुपये की देनदारी, जानिए कितने अमीर आपके जनप्रतिनिधि ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/10/202327/10/2023 विधानसभा चुनाव मैदान में उतर चुके भोपाल जिले के भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी करोड़पति हैं। चल व अचल संपत्ति के अलावा प्रत्याशियों को बंदूक व रिवाल्वर पसंद है। इतना नहीं प्रत्याशियों ने सोने-चांदी, बैंकों में एफडी में भी निवेश किया है। बीमा पालिसी भी स्वयं व स्वजनों के नाम कराई हैं। शहर में गुरुवार को नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशियों में मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह 45 करोड़ रुपये से अधिक अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि चल संपत्ति दो करोड़ एक लाख 65 हजार 824 रुपये हैं। वहीं, हुजूर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी के पास चल-अचल संपत्ति कुल 19 लाख रुपये है और उन पर 20 लाख रुपये की देनदारी है। वहीं मनोज शुक्ला, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, आरिफ मसूद सभी करोड़पति प्रत्याशी हैं। यह ब्यौरा प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में दिया है। वहीं नरेला प्रत्याशी विश्वास सारंग के पास रिवाल्वर और मध्य प्रत्याशी आरिफ मसूद के पास पिस्टल और बंदूक भी हैं। भाजपा के ध्रुवनारायण सिंह के पास कुल चल संपत्ति दो करोड़ एक लाख 65 हजार 824 रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 45 करोड़ 11 लाख नौ हजार 223 रुपये की है।वहीं आरिफ मसूद के पास कुल चल संपत्ति एक करोड़ 68 लाख 43 हजार 153 रुपये है। जबकि अचल संपत्ति 80 लाख 12 हजार 133 रुपये की है। मसूद के पास पिस्टल है जिसकी कीमत एक लाख 20 हजार रुपये है ,जबकि एक 12 बोर डबल बैरल बंदूक है जिसकी कीमत 16 हजार 500 रुपये है। नरेला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला के पास कुल चल संपत्ति 33 लाख 92 हजार 401 रुपये है। वहीं, अचल संपत्ति कुल नौ करोड़ नौ लाख 25 हजार 357 रुपये है। मनोज शुक्ला की कुल देनदारी लगभग 10 करोड़ रुपये की है। वहीं दक्षिण -पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के पास कुल चल संपत्ति 33 लाख तीन हजार रुपये की है। वहीं, अचल संपत्ति कुल एक करोड़ 82 लाख 25 हजार रुपये के लगभग है। नरेला विधायक प्रत्याशी भाजपा विश्वास सारंग स्वयं की आय -65,36758, पत्नी की आय – 5,08152, आपराधिक प्रकरण – नहीं है, नकद रुपये – स्वयं 55,000, पत्नी के पास -120000, बैंक जमा स्वयं के – 1,1210331,पत्नी के खाते में जमा -13,17832, संपत्ति-चलस्वयं – 22914194, पत्नी- 4158174, संपत्ति-अचलस्वयं – 13,3526000, पत्नी- 2, 6800000, वाहन- लागू नहीं, गहने- 110 ग्राम सोना,कीमत 623700,पत्नी- 395 ग्राम सोना, कीमत 2239650, शस्त्र-रिवाल्वरउम्र- 51बीमा- 351932, बांड- 156240, पांच साल में बढ़ी संपत्ति- 82528300—————– गोविंदपुरा भाजपा विधायक प्रत्याशी कृष्णा गौर कुल आय – स्वयं की – 22,91,060आपराधिक प्रकरण- नहीं हैहाथ में नकदी – 41600बैंक में जमा रुपये – 12083433संपत्ति-चलस्वयं – 28939815संपत्ति-अचलस्वयं- 72261550वाहन- होंडा सिटी, एमी हेक्टर प्लसगहने- 1136 ग्राम सोना, 6333200शस्त्र-लागू नहींउम्र- 55बीमा- 3281088बांड- लागू नहींपांच साल में बढ़ी संपत्ति-22,52,2078——————- भोपाल उत्तर कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील कुल आय स्वयं- 473850पत्नी की- लागू नहींअापराधिक प्रकरण- कोई नहींहाथ में नकद -20000पत्नी- 105000बैंक खाते में जमा – 2729247पत्नी-24973संपत्ति-चलस्वयं- 3464247पत्नी- 949973संपत्ति-अचलस्वयं- 9595000वाहन- महिंद्रा जीप, मैसी ट्रैक्टर, होंडा सीवीआर, मारुति अर्टिगा आदि।आभूषण-पत्नी के पास- 200 ग्राम सोना, सिल्वर, 8 लाख 20 हजार।शस्त्र- कोई नहींउम्र- 33 साल।बीमा- नहींबांड- नहींपांच साल में बढ़ी संपत्ति-लागू नही गोविंदपुरा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमरवाला कुल आय स्वयं- 3623151पत्नी की – 3733449आपराधिक प्रकरण- धारा 144 का प्रकरण, भोपाल कोर्ट में।हाथ में नकदी- 95000पत्नी- 140000बैंक खाते में जमा राशि- 246233पत्नी-235829संपत्ति-चलस्वयं- 843604पत्नी- 1490373संपत्ति-अचलस्वयं- 800000पत्नी- 30000000वाहन- लागू नहींगहने- 225 ग्राम, गिफ्ट में मिले।पत्नी- 493 ग्राम, 222810शस्त्र- लागू नहींउम्र- 47बीमा- 513361बांड- लागू नहींपांच साल में बढ़ी संपत्ति- लागू नहीं हुजूर से भाजपा विधायक प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा कुल आय स्वयं की -1610200पत्नी की – 99230आपराधिक प्रकरण – बैरागढ़ में एक मामला कोर्ट में नहीं पहुंचा। 188 का केस।हाथ में नकदी -खुद- 107752पत्नी- 275192बैंक खाते में जमा स्वयं- 4254212पत्नी-3973505संपत्ति-चलस्वयं- 17615490पत्नी- 7827823संपत्ति-अचलस्वयं- 10718000पत्नी-47438000वाहन- दो स्कार्पियो वाहनगहने- 25 ग्राम, कीमत एक लाख 20 हजार रुपए, पत्नी के पास 378 ग्राम-1816800शस्त्र- लागू नहींउम्र- 53बीमा- 2283086बांड- लागू नहींपांच साल में बढ़ी संपत्ति- बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी, पत्नी की तीन करोड़ 45 लाख की वृद्धि । हुजूर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी कुल आय स्वयं की – 365050पत्नी की – 374110आपराधिक प्रकरण- नहींहाथ में नकद- 195000पत्नी- 90000बैंक में जमा – 305176पत्नी-1128070संपत्ति-चलस्वयं- 305176पत्नी- लागू नहींसंपत्ति-अचलस्व्यं- 2032000पत्नी- लागू नहीं।वाहन- खुद पर नहीं, पत्नी पर एक्टिवागहने- खुद पर नहीं, पत्नी पर 150 ग्राम-927000शस्त्र- नहींउम्र-59बीमा- एक लाख रुपयेबांड- नहींपांच साल में बढ़ी संपत्ति- बहुत ज्यादा नहीं। मध्यप्रदेश