MP Election 2023: चुनावी नुक्कड़ सभा में गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, नरोत्तम बोले- 15 महीने की सरकार में गरीबों की सारी योजनाएं बंद कर दी ब्रजेन्द्र अवस्थी, 26/10/202326/10/2023 मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने विधानसभा में नुक्कड़ सभा ली। उन्होंने सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस गरीबों को सिर्फ़ का ठगने का काम करती है। कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में गरीबों के कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी गई थी। यह जब भी सत्ता में आते हैं तो ख़ज़ाना ख़ाली होने का बहाना बनाकर गरीबों पर ही प्रहार करते हैं। दतिया विधानसभा के ग्राम डेरा गंधारी और डेरा चिरूला में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। नुक्कड़ सभा में डॉ मिश्रा ने गांव की जनता को क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों और भाजपा सरकार की गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जनता से भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगा। डॉ मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीब की चिंता नहीं है, इन्हें वोट लेने की वक्त ही गरीब दिखाई देते हैं। 15 महीने की कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के हित में चल रही भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया था। मध्यप्रदेश