पुलिस के नाक के नीचे चल रहा लाखों का जुआ, फिर भी कार्रवाई नहीं ब्रजेन्द्र अवस्थी, 26/10/202326/10/2023 नौगांव। पुलिस की निष्क्रियता कहें या फिर पुलिस का जुआ के फड़ पर आशीर्वाद क्योंकि अगर ये दोनों पहलू निराधार है तो पुलिस के आगे कोई भी गैर कानूनी कार्य संभव ही नहीं है। थाना अंतर्गत बीच कस्बे में जुआरी रोज लाखों रुपये का दाव लगा रहे हैं। जुए के फड़ में नगर,क्षेत्र सहित महोबा,नौगांव,छतरपुर और उत्तर प्रदेश के राठ से लोग यहां दाव लगाने के लिए पहुंचते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवाओं द्वारा जुए का फड़ जमाया जाता है जो अब चोरी छिपे नहीं बल्कि खुलेआम हो रहा है।ताश के पत्तो पर हजारों लाखों के दांव लग रहे है। वहीं इस खेल में सैकड़ों परिवार तबाह हो चुके हैं, जिसमें युवा वर्ग जुआ के लत के चलते घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर है। इन जुआरियों को अब पुलिस व कानून का कोई डर नहीं है, वहीं बेखौफ संचालित फड़ पर कार्रवाई नहीं होने से नौगांव पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है। दिन-रात सज रहा जुए का फड़- नगर सहित गांव में जुआ खेला जा रहा है.। नई पीढ़ी के तमाम युवा पूरी तरह से जुए की लत की गिरफ्त में है। दिन हो चाहे रात जब चाहे तब फड़ सज रहे हैं। हजारों लाखों का वारा न्यारा हो रहा है। फड़ सजाने के लिए नगर व गांव में कई अड्डे भी निर्धारित है।-जुआरियों के मुखबिर तेज तर्रार,देते हैं हर मिनट की खबर- लोगों का कहना है कि जुआरियों के मुखबिर काफी तेज तर्रार हैं।वे हर किसी व्यक्ति पर नजर रखे हुए रहते हैं। जैसे ही कोई जुआ फड़ के रास्तों से गुजरता है तो तत्काल उसका लोकेशन वे जुआ संचालक को बताते हैं। जिसके चलते जुआरियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।लेकिन वर्षो से चल रहे जुआ पर पुलिस ने अपनी मुखबिरी सक्रीय नही की अगर पुलिस चाहे तो जुआ और जुआरियों का नगर से नामों निशान मिटा सकती है। लेकिन कार्रवाई करेगें भी कैसे आशीर्वाद जो प्राप्त है। छतरपुर