MP चुनाव में बीते 16 दिन में 134 करोड़ की नगदी और सामान जब्त, पिछले इलेक्शन का टूटा रिकॉर्ड इस बार धनबल का अधिक इस्तेमाल : ब्रजेन्द्र अवस्थी, 26/10/2023 शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके चलते जांच एजेंसियां सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वहीं शहर की बॉर्डर के साथ साथ जिलों की बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने बीते 16 दिन में 134 करोड़ रुपए की नगदी और सामान जब्त किए है। चुनावी माहौल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की नजर चप्पे चप्पे पर बनी हुई है। इस बार चुनाव त्यौहार वाले सीजन में हो रहे हैं। वहीं त्यौहारों की आड़ लेकर करोड़ों का माल यानी जूलरी, नगद, सोना चांदी और गिफ्ट सप्लाई किए जा रहे है। इसी बिच पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिछले चुनाव से दोगुनी रकम जब्त की है। बतादें कि, पुलिस ने कार्रवाई कर 14.77 करोड़ रुपए नगदी, 23.93 करोड़ रुपए की शराब, 51.77 करोड़ रुपए की सोना चांदी और आभूषण जब्त किए हैं। इसके साथ ही 34.36 करोड़ की घड़ियां, साड़ी, कंबल, चद्दर और कपड़े जैसे कई सामान मिले हैं। पिछले चुनाव में यह आंकड़ा महेश 72 करोड़ का था। मध्यप्रदेश