छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/10/202316/10/2023 सटई नगर के पारस माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सभी स्कूली बच्चे अपने हाथों में जागरूकता संबंधी तख्तियां और बैनर लेकर नगर की मुख्य सड़कों पर निकले। सभी नगर वासियों को अपने घर के आस-पास सफाई रखने, खुले में कचरा न फेंकने, पॉलीिथन का उपयोग न करने साथ ही घरों एवं दुकानों से निकलने वाले कचरे को कचरा वाहन में डालने की समझाइश दी। इस मौके पर नगरीय निकाय के अधिकारी एवं स्कूल संचालक अनिल कुमार जैन, उमाशंकर सोनी, मदन रैकवार, कैलाश जाटव, श्रीनिवास विश्वकर्मा, राहुल कांसोटिया के साथ स्कूली बच्चे मौजूद रहे। छतरपुर