80 लाख रुपए का स्टेडियम हैंडओवर नहीं होने से क्षतिग्रस्त, खिलाड़ी सुविधा से वंचित ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/10/202316/10/2023 छतरपुर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पांच साल पहले प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले की छह विधानसभा में 80-80 लाख की लागत से स्टेडियमों का निर्माण कराया गया। जिसमें राजनगर को छोड़कर पांच विधानसभा में इनका निर्माण तीन साल पहले हो चुका है। लेकिन अब तक एक भी स्टेडियम का खेल एवं युवा कल्याण विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ है। इसलिए जिला मुख्यालय के राजनगर रोड का स्टेडियम सहित अन्य स्टेडियम क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। पांच साल पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शहर के राजनगर रोड पर 80 लाख की लागत से आरईएस के माध्यम से स्टेडियम बनाकर तैयार कर दिए। निर्माण पूरा होने के बाद निर्माण एजेंसी ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग से इनका हैंडओवर लेने को कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने जनपद पंचायत के साथ संबंधित ग्राम पंचायत को हैंडओवर करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। स्टेडियम लावारिस पड़े रहने से क्षतिग्रस्त होने लगा है। हैंडओवर न होने से जिला मुख्यालय के साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। छतरपुर