शुरू हुई देवी मां की आरधना:माता के मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/10/202316/10/2023 शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। पहले दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने देवी मां की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नौ दिन के व्रतों का शुभारंभ किया। वहीं आज सोमवार सुबह से ही शहर के प्रसिद्ध खेरे की देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना शहर की स्थापना के वक्त की गई थी। कई दशकों से यह मंदिर शहर के लोगों के लिए आस्था केन्द्र है और बड़ी संख्या में भक्तगण पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नवरात्रि में नौ दिनों तक खेरे की देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया जाता है, और उसी क्रम में इस वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली। लोगों ने मां को जल अर्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की। छतरपुर