Omkareshwar News: ओंकार पर्वत में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/10/202316/10/2023 ज्योतिर्लिंग नगरी ओंकारेश्वर के ओंकार पर्वत पर स्थित 108 फीट ऊंची आदिगुरु शंकराचार्य प्रतिमा स्थल पहुंच मार्ग पर तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आदिवासी नेता सुनील सोने ने बताया कि हाल ही में तेंदुए के हमले से एक गाय घायल अवस्था में विचरण करती देखी गई। उसके शरीर पर तेंदुए के पंजे के निशान भी स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारयों को भी दे दी थी, लेकिन तेंदुआ अभी भी क्षेत्र में है। इधर रहवासी क्षेत्र में तेंदुआ घूमने की सूचना पर वन विभाग की टीम भी लगातार सर्चिंग कर रही है, लेकिन टीम को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। देश