पितृ मोक्ष अमावस्या में : जटाशंकर धाम में भक्तों ने स्नान किया ब्रजेन्द्र अवस्थी, 15/10/202315/10/2023 प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थल श्री जटाशंकर धाम में पितृ मोक्ष अमावस्या पर्व पर बड़ी तादाद में पहुंचे भक्तों ने कुंडों में स्नान कर पूजा अर्चना की। न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि क्वांर माह के कृष्ण पक्ष के आखिरी दिन पितृ मोक्ष अमावस्या पर्व पड़ता है। मान्यता है कि जिन लोगों को अपने पूर्वजों के देह त्याग की तिथि ज्ञात नहीं है वह लोग इस दिन तर्पण और श्राद्ध कर सकते हैं। इस दिन के बाद अगले पितृ पक्ष तक के लिए पूर्वज अपने धाम चले जाते हैं। इसके चलते भी शिव धाम में सुबह से ही काफी भीड़ रही। अमावस्या पर्व पर नियमित आने वाले भक्तों के अलावा पूर्वजों की याद में भंडारा, दान आदि के लिए भी लोग श्री जटाशंकर धाम पहुंचे। इस दौरान बड़ी तादाद में आए हुए भक्तों की व्यवस्था के लिए न्यास द्वारा पेयजल, साफ सफाई, रोशनी आदि के अतिरिक्त इंतजाम किए गए। इसके साथ ही बिजावर अनुविभाग का पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। छतरपुर