इंदौर:- स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन एयर क्वालिटी इन्डेक्स और स्मार्ट सिटी में भी नंबर-1 CM ने दी बधाई, कहा- अद्भुत हैं . ब्रजेन्द्र अवस्थी, 26/08/202326/08/2023 इंदौर:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने इंदौरवासियों को एयर क्वालिटी इन्डेक्स और स्मार्ट सिटी में नंबर आने पर बधाई दी। सीएम ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भी सजग रहने की आवश्यकता है। सीएम ने कहा कि आज हम गर्व और गौरव से भरे हुए हैं। चंद्रमा पर चन्द्रयान भ्रमण कर रहा है। वहीं मध्यप्रदेश देश में नम्बर 1 बन हुआ है। अपना प्रदेश कृषि विकास में नम्बर वन है। जल संरक्षण में नम्बर वन है और अब इंदौर वायु की गुणवत्ता और स्मार्ट में नंबर वन है। सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं। आप सबके परिश्रम से आज इंदौर आइकन बन गया है, जब भी किसी नए सर्वेक्षण का नाम आता है तो लोगों की धड़कन में पहले से बढ़ जाती है। सचमुच में इंदौर एक नया दौर है। इंदौर वासियों का और पूरे प्रदेश वासियों को भी धन्यवाद ह्रदय से अभिनंदन करता हूं। अब जल्दी अपनी मेट्रो का भी सितंबर में ट्रायल रन शुरू होने वाला है। इंदौर नए मुकाम छूएगा। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के एक करोड़ 36 लाख गरीब गरीबी रेखा के बाहर आए हैं। यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। और अगर अर्थव्यवस्था के साइज की दृष्टि से देखेंगे तो जहां एक तरफ अपना भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। वहीं मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार भी 15 लाख करोड़ को टच कर गया है। पहले देश की अर्थव्यवस्था में हमारा योगदान 3.6% था। अब 4.8% हो गया है। मतलब हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सभी प्रदेशवासियों का अभिनंदन बधाई उनका सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहे और विशेष कर इंदौर वासी अद्भुत हैं। सीएम ने कहा कि इंदौर के जनप्रतिनिधि जो लगातार दिन-रात मेहनत करके जनता को साथ लेकर अपने इंदौर को बढ़ाने का काम करते हैं। मैं उन्हें भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं, लेकिन अभी स्वच्छता का सर्वेक्षण होने वाला है। फीडबैक के मामले में हम सब लोग कम कर ही रहे हैं तो मैं समझता हूं आप सजग भी है और सतर्क भी है। नंबर वन का ताज हमेशा पहनना है। मध्यप्रदेश