SC की 3 हजार 558 और ST की 494 सीटें ऑनबोर्ड हुईं, जाति प्रमाण पत्राें में उलझे थे प्रवेश ब्रजेन्द्र अवस्थी, 26/08/202326/08/2023 CHATRPPUR जिले में जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावासों और आश्रमों में कुल 4 हजार 767 सीटों में से प्रवेशरत 4 हजार 52 छात्र-छात्राएं आवासीय सुविधाओं का बेहतर लाभ ले रहीं हैं। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति, उत्कृष्ट एवं महाविद्यालयीन कन्या एवं बालक छात्रावासों में विशेष सुधार कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया है। छतरपुर जिले में जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावासों और आश्रमों में कुल 4 हजार 767 सीटों में से प्रवेशरत 4 हजार 52 छात्र-छात्राएं आवासीय सुविधाओं का बेहतर लाभ ले रहीं हैं जूनियर छात्रावासों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के पात्र बच्चों के प्रवेश होते हैं और सीनियर छात्रावासों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे प्रवेश लेते हैं। महाविद्यालयीन छात्रावासों में कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। विभाग की जिला संयोजक डॉ प्रियंका राय ने बताया कि प्रवेश लेने के लिए एमपी टास पोर्टल पर पंजीयन कराना होता है, जिसमें छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड समग्र आईडी और सूची में समान जन्मतिथि होना आवश्यक होता है। इस MPTAASC portal के माध्यम से अधीक्षकों को शिष्यावृत्ति प्रदान की जाती है, जिसकी 10 प्रतिशत राशि बच्चों को पाकिट मनी के लिए दी जाती है। जिसका प्रयोग बच्चे दैनिक कार्याें में उपयोग आने वाली सामग्री खरीद सकते हैं, जहां बच्चों को पौष्टिक भोजन भी परोसा जाता है। जाति प्रमाण पत्राें में उलझे थे प्रवेश अनुसूचित जाति की 3 हजार 558 सीट और जनजाति की 494 सीटें आनबोर्ड हो चुकी है। 24 अगस्त 2023 की स्थिति में अनु. जाति की 474 और जनजाति की 241 सीट रिक्त हैं। कलेक्टर जी.आर. के निर्देशन में जिन छात्रों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बने थे। सभी के अनुविभागीय अधिकारियों ने बनाकर जारी किए हैं। विभाग में संचालित स्वरोजगार मूलक योजना टंट्या मामा और भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना का भी पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति बस्ती विकास और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना भी संचालित है। Uncategorized