इस मामले में छोले-कुलचे शानदार डिश बहुत आसान है घर पर छोले कुलचे बनाना, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/08/202307/08/2023 खाने-पीने के शौकीन हमेशा कोई नया स्वाद ढूंढते रहते हैं। वे एक ही एक चीज बार-बार खाने के बजाय अलग डिश का मजा लेना चाहते हैं। मीठा हो या नमकीन दोनों में ही वेराइटी भरी पड़ी है। हम बात कर रहे हैं मसालेदार और चटपटे खाने की। इस मामले में छोले-कुलचे शानदार डिश है, जिसे खाने के बाद आप का दिल खुश हो जाएगा। छोले बनाने के लिए सामग्री छोले-1 कटोरीप्याज का पेस्ट-1 कटोरीचाट मसाला-1 चम्मचभुना जीरा पाउडर-आधा चम्मचनमक- स्वादानुसारकाला नमक -स्वादानुसारनींबू-1कुलचे बनाने की सामग्रीमैदा-400 ग्रामबेकिंग सोडा-1/3 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर-आधी छोटी चम्मचचीनी-1 छोटी चम्मचतेल-1 चम्मचदही-2 चम्मचनमक -स्वादानुसार छोले बनाने की विधि छोले को रात में 8-10 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। सुबह कुकर में छोले, पानी व नमक डालकर उबाल लें।उबले हुए छोलों को पैन में चढ़ाकर उन पर चाट मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक, सफेद नमक, नींबू डालकर मिला लें। ऊपर से प्याज डालकर हल्का भून लें। छोले तैयार हैं। कुलचे बनाने की विधि सबसे पहले छलनी से मैदा को अच्छे से छान लें।अब मैदा में बेकिंग सोडा व बेकिंग पाउडर ठीक से मिला लें।मैदा को दही, नमक, चीनी व तेल डालकर गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ लें।आटे को अच्छी तरह से 5 मिनट तक गूंथिये जिससे वह एकदम चिकना हो जाए।गूंथे हुए आटे में चारों ओर तेल लगाकर एक बड़े बर्तन में किसी मोटे व नरम कपड़े से ढंककर 2 से 3 घंटे के लिए रख दें।अब आटे की लोई बनाकर बेल लें। उस पर थोड़ा सा जीरा व अजवायन डालकर दबा लें। गैस पर तवा चढ़ा तेल लगाकर चिकना कर लें।कुलचे को तवे पर डालें और दोनों तरफ से सेंक लें।जब कुलचे के दोनों तरफ भूरी चित्ती आ जाए तो समझ लें कि वह पक गया है।अब कुलचे पर बटर या घी लगाकर छोले के साथ सर्व करें। Uncategorized