अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला छतरपुर द्वारा आज दिनांक 05 /06/2024 को विश्व पर्यावरण दिवस पर तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए संकल्प लिया गया । ब्रजेन्द्र अवस्थी, 05/06/202405/06/2024 अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला छतरपुर कार्यकारिणी द्वारा आज दिनांक 05 /06/2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के भाव के साथ वार्ड नंबर 32 में समस्त वार्ड वासियों के साथ मिलकर शातरी तलैया गायत्री शक्तिपीठ के सामने संकल्प पत्र का वाचन करते हुए जल संरक्षण के उद्देश्य से तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए संकल्प लिया गया । हरित जागृति कार्यक्रम की रूपरेखा में वार्ड के निवासी श्री संतोष गुप्ता जी के द्वारा संकल्प पत्र का वाचन किया गया जिसे सभी के द्वारा दोहराया गया तत्पश्चात सुझाव के क्रम में पार्षद प्रतिनिधि श्री बिट्टू चौरसिया जी द्वारा सुंदरीकरण का एक प्रारूप प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर कार्य पूर्ण होने तक प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राहक पंचायत के विभाग संयोजक शैलेंद्र मिश्रा जिला सचिव बालमुकुंद जी अमित साहू लक्ष्मी विश्वकर्मा , हरीश सैनी , संदीप पाठक , सूरज राठौड़ , संदीप कुशवाह , शैलेंद्र चौहान , पंकज देवलिया जी एवं वार्ड नंबर 32 के वार्ड वासियों और गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख जन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के समापन के बाद सभी समाजसेवियों ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ से भेंट कर तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण की मांग की नगर पालिका की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया । छतरपुर