छतरपुर :हरिओम शुक्ला हत्याकांड मे कोतवाली पुलिस ने ₹30,000 के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार जिला अस्पताल मे कराया गया मेडिकल, ROHIT AHIRWAR, 31/05/2024 हरिओम हत्याकांड मे शामिल इनामी अभिषेक सिंह परिहार गिरफ्तार, सिटी कोतवाली पुलिस ने हरिओम शुक्ला हत्याकांड मे शामिल 30 हजार के इनामी अभिषेक सिंह परिहार को गिरफ्तार किया है |इसके पहले पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 16 को गिरफ्तार कर चुकी है इस आदतन अपराधी पर हत्या, हत्या के प्रयास के 10 मामले पहले से विभिन्न थानो में दर्ज है | बता दे कि 25 मार्च की दोहपर महोबा रोड पर पुराने विवाद के चलते हरिओम की गोली मारकर हत्या कर दी गई |मृतक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की | इस दौरान पुलिस ने आकाश यादव, अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा, आकाश शर्मा, अजय राय, गोलू विश्वकर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, सौरभ सैनी, सुमित कुशवाहा, शिवम् सोनी,अवधेश प्रताप सिंह, अजय राजपूत, सुधांशु रावत, छोटू पंडित और 3 नाबालिग सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया |लेकिन मुख्य आरोपी अभिषेक परिहार पुलिस की पकड़ से दूर रहा | इस बीच सागर आईजी प्रमोद वर्मा ने अभिषेक की गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम घोषित किया |अब पुलिस ने अभिषेक सिंह परिहार को उत्तर प्रदेश में महोबा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है | पूछताछ मे आरोपी ने हत्या की घटना मे शामिल होना स्वीकार कर लिया इस पर जिले के विभिन्न थानो मे 10 अपराध पहले से दर्ज है | Uncategorized