अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत छतरपुर जिला इकाई द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी रोकने हेतु ज्ञापन दिया ब्रजेन्द्र अवस्थी, 10/06/202410/06/2024 अखिल भारतीय ग्राहक पञ्चायत जिला छतरपुर को अभिभावकों से इस आशय की शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि जिले के निजी विद्यालयों द्वारा प्रकाशकों से सांठगांठ करके खुलेआम विद्यार्थियों और अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। 1) विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को नियम विरुद्ध रूप से, NCERT की पुस्तकों के स्थान पर निजी प्रकाशकों की पुस्तकें क्रय करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिसके कारण अभिभावकों को छोटी-छोटी कक्षाओं के बच्चों के पाठ्यक्रम की पुस्तकें हजारों रुपयों में क्रय करना पड़ रही हैं। विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को अत्यधिक संख्या में पुस्तकें क्रय करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिसके कारण छोटे-छोटे विद्यार्थियों के बस्तों का वजन शासन द्वारा निर्धारित वजन से बहुत अधिक हो गया है। इसके कारण अभिभावकों के मानसिक एवं आर्थिक शोषण के साथ-साथ बच्चों का मानसिक और शारीरिक शोषण हो रहा है और बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास बाधित हो रहा है। 2) निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को विद्यार्थियों की ड्रेस सामग्री निश्चित दुकान से ही खरीदने का दबाव बनाया जाता है जिससे इन तय दुकान द्वारा बाजार में एकाधिकार होने से मनमाने रेट पर ड्रेस का विक्रय किया जा रहा है! 3) निजी विद्यालयों द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्रों की फीस को नियम विरुद्ध रूप से बढ़ाया जा रहा है, जिससे अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है! शिक्षा विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति के लिए इस सम्बन्ध में जाँच दल बनाये गये हैं जो सारी वास्तविकता जानते हुए भी किसी भी विद्यालय के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। अतः अ.भा.ग्राहक पञ्चायत जिला छतरपुर इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे माँग करती है कि विद्यालयों द्वारा किये जा रहे इस शोषण को रोकने के लिए सच्चाई सामने लाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा बनाये गये जाँच दलों में ग्राहक पञ्चायत के कार्यकर्ताओं को भी सम्मिलित किया जाए और शोषण करने वाले विद्यालयों, प्रकाशकों और विक्रेताओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने का कष्ट करें। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला छतरपुर कार्यकारिणी के द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई – जिसमे ग्राहक पंचायत के प्रांत सह मंत्री श्री गौरव सिंह भदोरिया जी , विभाग संयोजक शैलेंद्र मिश्रा , जिला सचिव बालमुकुंद जी , संदीप जी , सुनील शिवहरे , सूरज राठौड़ , देवेंद्र अनुरागी एवं अन्य सदस्य शामिल हुए । छतरपुर