धड़ल्ले से बाजना इलाके मे हो रही अबैध शराब की बिक्री ब्रजेन्द्र अवस्थी, 15/05/202415/05/2024 बड़ामलहरा ।पुलिस अनुबिभाग के बाजना थाना इलाके मे अबैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है जिसकी वजह शराब ठेके पर निर्धारित दर से अधिक रेट पर शराब की बिक्री होना बताया जा रहा है ।फिर भी जुम्मेवार अधिकारियों ने मौन धारण कर रखा है ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव गांव मे अबैध शराब की दुकानें संचालित हो रही है जिससे ना केवल गांव का वतावरण प्रदूषित हो रहा है बल्कि क्षेत्र मे अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है ।बताया जा रहा है बाजना मे संचालित ठेका पर ना केवल निर्धारित दर से अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है बल्कि दुकान के बाहर रेट सूची भी चस्पा नहीं की गई ।आवकारी ठेकेदार द्वारा दुकान के संचालन हेतु जारी गाइडलाइन का पालन ना कर शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है ।आवकारी ठेकेदार द्वारा महगे रेट पर शराब बिक्री के चलते सुरा प्रेमी ग्रामीण इलाकों की ओर पलायन कर जाते है ।सूत्रों का तो यह तक कहना है कि ग्रामीण इलाकों मे शराब मार्फियाओ के इशारे पर संचालित हो रही अबैध शराब दुकान के संचालन मे आवकारी ठेकेदार की मिली भगत होना बताया जा रहा है ।इसी वजह के चलते निर्धारित दर से अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है ।क्या जुम्मेवार अधिकारी कार्यवाही करेंगे इसमें सन्देह है। मध्यप्रदेश