ग्राम पंचायत बाजना मेसफाई व्यवस्था चौपट पेय जल के लिए तरसते लोग ब्रजेन्द्र अवस्थी, 15/05/202415/05/2024 बड़ा मलहराविधानसभा क्षेत्र बड़ा मलहरा के विकासखंड बक्सवाहा की सबसे बड़ी पंचायत बाजना में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक मिलकर पंचायत की व्यवस्थाएं चौपट कर रहे हैं यहां का ग्रामीण सरकारी योजनाओं के लिए तरस रहा है गांव के लोगों को समय पर पानी उजाला एवं सफाई नहीं मिलती हैबड़ी पंचायत होने के नाते यहां पर नालियां कचरो से भरी पड़ी है बदबूदार पानी बहता है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है बस स्टैंड जैसे स्थल पर कूड़े का ढैर लग रहा हैअपने आप मे आश्चर्य है मगर पंचायत कर्मी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं गांव में बनी एक किलोमीटर की नालियां कचरो से भरी हुई है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं सफाई कर्मी गांव में झाड़ू नहीं लगाता है जिसकी वजह से धार्मिक स्थल जैन मंदिर हनुमान मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर नरसिंह मंदिर थाना परिषर स्कूल मैदान सभी गंदगी से भरे पड़े हैं मगर सारी जानकारी प्राप्त होने एवं लोगोकी शिकायत होने पर भी यहां की महिला सरपंच श्रीमती भगवती शुक्ला एवं सचिव राजेंद्र विश्वकर्मा के अलावा रोजगार सहायक महेंद्र शुक्ला भी ध्यान नहीं देते हैं जहां पैसे की कमाई होती है वहां यह लोग काम करते हैंपीने का पानीनल जल योजना चौपट है कभी कभार पानी आता है पुराने कुओं से लोग काम चलाते हैं मगर कुवो में कीड़ो भरा पानी मिलता है मगरकुवो दवाई नहीं डाली जाती है गांव में लगे आधे से अधिक हैंडपंप खराब पड़े हैं लोग पानी के लिए परेशान हैस्ट्रीट लाइट के नीचे अंधेरागांव केमार्ग में खंबे खड़े कर दिए मगर स्ट्रीट लाइट कभी-कभी जलती है रात्रि में अंधेरा बना रहता है यदि कोई रिश्तेदार आ जाए तो उसको घर तलाशने में मशक्कत करनी पड़ती हैप्रत्येक मोहल्ला में दारू की दुकानबाजना ग्राम पंचायत के तहत लगभग आधा दर्जन अवैध ढंग से शराब की दुकान हैं जिसकी वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है ग्राम पंचायत ने आज तक सरकार को लिखित नहीं दिया कि गांव में अवैध दारू बिक रही हैभ्रष्टाचारभ्रष्टाचार चरम सीमा पर है प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही से पैसे लिए जाते हैं वहीं शौचायलयों का कागजी खाकातैयार कर गरीबों का पेमेंट डकार लिया है गरीबी रेखा में नाम जोड़ने के पैसे लिए जाते हैं इसके अलावा जो भी निर्माण इस पंचायत में होता है बंदर वाट किया जाता है इसलिए निर्माण काम घटिया एवं कमजोर हैं बाजना पंचायत के एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा कि निर्माण कामों की जांच की जाए एवं यहां पर एक शिविर लगाया जाए ताकि गरीबो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके एवं भ्रष्टाचार की जांच हो सके आवास योजना के तहत संपन्न एवं सरदार लोगों को आवास योजना का लाभ मिल रहा है गरीब लोग आज भी परेशान रहते हैं कच्चे मकानो में निवास किए हुए हैं छतरपुर