सी एम राइस स्कूल में समर कैंप समारोह का हुआ समापन ब्रजेन्द्र अवस्थी, 15/05/202415/05/2024 दिनांक 15 मई 2024 को सी एम राइस विद्यालय नौगांव में 1मई 2024 से आयोजित होने वाले समर कैंप कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम जेसीओ आर्मी ऑफिसर श्री विक्रम पानेरी जी, संकुल प्राचार्य श्री एमपी अहिरवार जी विशिष्ट अतिथि के रूप में ,सी एम राइस स्कूल का नवीन भवन का निर्माण कार्य कर रहे कांट्रेक्टर श्री हरगोविंद गुप्ता जी अतिथि के रूप में तथा अभिभावक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु इस अवसर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य श्री आरके पाठक जी द्वारा समर कैंप मे आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया एवम पाठ्य सहगामी गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में अकादमिक में कक्षा दसवीं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं मनीषा यादव, अंजलि तिवारी,अंशिका साहू, अर्थजा परमार,हर्ष पटसारिया एवं अनुकल्प सक्सेना तथा कक्षा 12वीं के छात्र ध्रुव यादव, पारुल शर्मा एवं नैंसी पाल को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समर कैंप के दौरान होने वाली गायन,वादन, खेलकूद,ड्राइंग,पेंटिंग इत्यादि के क्षेत्र में सहभागिता करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। विद्यालय में की जा रही विभिन्न गतिविधियों और वार्षिक परीक्षा परिणाम की मुख्य अतिथि श्री विक्रम पानेरी एडीएम जेसीओ आर्मी ऑफिसर के द्वारा सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था के उप प्राचार्य श्री के जी शुक्ला जी द्वारा अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री प्रभात मिश्रा द्वारा किया गया। छतरपुर