ग्राम रामपुरा के पंचायत भवन में डॉ श्वेता गर्ग सीनियर पैथोलॉजिस्ट एवं कैंसर जाँच विशेषज्ञ द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ब्रजेन्द्र अवस्थी, 13/05/202413/05/2024 ग्राम रामपुरा के पंचायत भवन में डॉ श्वेता गर्ग सीनियर पैथोलॉजिस्ट एवं कैंसर जाँच विशेषज्ञ द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ,रक्त परीक्षण एवं कैंसर जागरूकता शिविर जिसने १५० महिलाओं एवं पुरुषों की जाँच हुई और मौसमी बीमारी की दवाइयाँ भी दी गई .गाँव के लोगों को समय समय पे जाँच करवाना ,किसी भी बीमारी को शुरुआती अवस्था में भी नज़रअंदाज़ ना करना और रक्तदान करने के फ़ायदे जैसे विषयों पर डॉ श्वेत गर्ग द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गईविशेष तौर पे महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय के मुख का कैंसर ) के बारे में ,एचपीवी वैक्सीन और पैप स्मीयर टेस्ट के बारे में भी जानकारी दी गई .और २५ महिलाओं का पैप स्मीयर टेस्ट भी किया गया .इस शिविर से गाँव के लोगों को बहुत ही लाभ हुआ . निशित ही ऐसे शिविर अनीमिया मुक्त और कैंसर मुक्त भारत का निर्माण करेंगे छतरपुर