अंकुर/ वंश गोपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सटई रोड छतरपुर का सत्र– 2024 का परीक्षा फल इस बार फिर रहा अब्बल ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/04/202427/04/2024 । संस्था की मोहिनी कुशवाहा ने संकाय मैथ से 500 में से 476 (95.2%) अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा दिनांक 24 –04 –2024 को कक्षा 12वीं तथा कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें कक्षा 12वीं के 116 छात्रों में 65 छात्र फर्स्ट डिवीजन, 15 छात्र सेकंड डिवीजन तथा 10 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए एवं 8 छात्र पूरक रहे ।कक्षा दसवीं में 106 छात्रों में से 65 छात्र फर्स्ट डिवीजन , 15 छात्र सेकंड डिवीजन तथा 7 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए एवं 10 छात्र पूरक रहे ।कक्षा दसवीं में नीरज पटेल ने 500 में से 442 ( 88.4)%अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया।राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा 23–04–24 को कक्षा आठवीं तथा कक्षा पांचवी के परिणाम घोषित किए गए जिसमें कक्षा आठवीं के 34 छात्रों में से 28 छात्र फर्स्ट डिवीजन तथा पांचवी के 12 छात्रों में से 7 छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए।कक्षा आठवीं में पलक त्रिपाठी ने 600 में से 541 (90.16%) अंक प्राप्त कर तथा पांचवी में अनामिका कुशवाहा ने 400 में से 326 (81.5%) अंक प्राप्त कर अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।संस्था संचालक श्री प्रमोद कुमार मिश्रा (दादा सर) के मार्गदर्शन एवं समस्त स्टाफ के अथक प्रयासों से संस्था ने एक बार फिर से जिले में अपना नाम रोशन किया है।इन छात्र-छात्राओं की संस्था उज्जवल भविष्य की कामना करती है। तथा आने वाले नए छात्राओं का स्वागत, वंदन, अभिनंदन करती है। छतरपुर