गोली मारकर हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दोनों आरोपियों का निकाला जुलूस, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 04/02/202404/02/2024 शहर में भाजपा नेता आशीष बहौरे द्वारा पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिमझा के चौधरी मोहल्ले में हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी को गिरफ्तार कर जुलूस भी निकाला। दरअसल मामला 26 जनवरी की रात का है जब भाजपा नेता आशीष ने अपने दो साथी पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी के साथ मिलकर पाटन निवासी राजाराम नंदेसरीया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। एसपी आदित्य प्रताप के निर्देश पर पुलिस अलग-अलग 3 टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या में शामिल दो आरोपी पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी भेड़ाघाट के पास कहीं फरारी काट रहे है। पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के आरोपी भाजपा नेता आशीष बहौरे अभी भी फरार है। मृतक के परिजनों का कहना है कि आशीष बहौरे ने अपनी राजनीतिक धौंस दिखाने के चलते गोली चलाई, मृतक के भाई अनुराग ने बताया कि आशीष बहौरे साथियों के साथ नशे की हालत में पहुंचा था और अपना राजनीतिक रसूख दिखाते हुए उसने पहले तो गाली गलौज की। परिजनों का कहना है की, कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही बीजेपी नेता ने पिस्तौल निकाल कर सीधा फायर कर दिया। भाजपा नेता आशीष बहौरे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला इकाई में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भी रहा है। आशीष बीजेपी संगठन का प्रदेश प्रतिनिधि भी रहा है। उसकी मां पाटन नगर परिषद की अध्यक्ष भी रही है। आरोपी के बीजेपी की कई बड़े नेताओं से संपर्क है। प्रह्लाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल से भी आशीष बहोरे की नजदीकी रही है। मध्यप्रदेश