जोश में होश न खोयेः गणतंत्र दिवस समारोह में युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/01/202427/01/2024 देशभर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गया, वहीं बालाघाट जिले में ध्वजारोहण के बाद वारासिवनी नगर के दीनदयाल चौक में एक युवक को अन्य युवकों के द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर दोपहर के वक्त जमकर वायरल हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना वारासिवनी के दीनदयाल चौक का बताया जा रहा है. जहां पर गणतंत्र दिवस समारोह पर नगर सहित पड़ोस के ग्रामीण युवा के गणतंत्र पर्व को मनाने के लिए वारासिवनी में पहुंचे थे। दोपहर के वक्त कोसते निवासी सुजित नेवारे भी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुआ था, जहां पर भीड़ में धक्का मुक्की हो गई। इसी बात को लेकर विकास, अमन और विशाल आदि युवकों ने दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे, जिसमें सुजीत के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसे वारासिवनी प्राथमिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस की मानें तो केवल धक्का मुक्की को लेकर विवाद हुआ था। वायरल वीडियो के तहत आरोपी विकास, अमन और विशाल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। CHHATTISGARH