दिग्विजय सिंह के बयान पर उमा भारती का पलटवार, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 19/01/202419/01/2024 कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “आप किसके बारे में बात कर रहे हैं? दिग्विजय सिंह जी की? उन्हें कुछ न कुछ बोलने की आदत है. उनके बोलने का महत्व खत्म हो गया है…हमें ऐसे लोगों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए जो बेवजह बोलते रहते हैं.” पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ”हमने कांग्रेस को कभी भी राष्ट्र-विरोधी नहीं कहा. मुझे नहीं पता कि यह किसने किया. और मैं शंकराचार्य को जवाब देने वाली कोई नहीं हूं, मैं बस उनसे (भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में) आने और अपना आशीर्वाद देने का अनुरोध करुंगी.” दिग्विजय सिंह का बयान बता दें कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ”मैं तो शुरू से यही कह रहा हूं जिस राम लला की मूर्ति रखे जाने पर विवाद हुआ विध्वंस हुआ वह कहां है? दूसरी मूर्ति की क्या आवश्यकता थी? हमारे गुरु स्व द्वारिका व जोशीमठ में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने यह भी सुझाव दिया था कि राम जन्म भूमि मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बाल स्वरूप हो कर मां कौशल्या की गोद में होना चाहिए। लेकिन जो मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वह तो बाल स्वरूप की नजर नहीं आती है.” देश बिदेश