निर्यातकों के हित में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेगी राजस्थान सरकार ब्रजेन्द्र अवस्थी, 17/01/202417/01/2024 नई दिल्ली के भारत मंडपम में मंगलवार को केन्द्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में व्यापार मंडल की बैठक हुई। व्यापार मंडल की बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर ऐसी बैठकों से राज्यों और सभी संबंधित स्टेकहोल्डरों को अपनी बात रखने का एक मंच प्राप्त होता है, जिससे निर्यात और व्यापार को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार निर्यातकों के साथ सकारात्मक सहयोग बनाकर उस दिशा में आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेगी। उद्योग मंत्री ने कहा की व्यापार मंडल की बैठक में देश की आर्थिक प्रगति को तेजी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर, ट्रेड एसोसिएशन से चर्चा करके इस दिशा में आगे बढ़ने पर विचार- विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि हम ‘ओपन टू बिज़नेस’ है, राजस्थान में एक्सपोर्टर्स को और अधिक समर्थन मिले, प्रदेश में हर तरह से व्यापार को आगे बढ़ाया जा सके, इसको देखते हुए हमारी सरकार में पॉलिसी बनाई जा रही है। देश बिदेश