महापौर मालती राय ने किया लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/01/2024 भोपाल महापौर मालती राय ने पांच नंबर बस स्टॉप स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया. अधिकारियों को दिए निगम की लाइब्रेरी में व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही छात्रों की डिमांड के बाद महापौर ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया. दरअसल, छात्रों ने महापौर मालती राय से लाइब्रेरी का निरीक्षण करने का आग्रह किया था. जिसको लेकर आज सुबह मालती राय ने अचानक बस स्टॉप स्थित लाइब्रेरी पहुंची. जहां उन्होंने निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. महापौर मालती राय ने कहा कि छात्रों की डिमांड पर नए एडिशन की बुक इस सप्ताह उपलब्ध कराई जाएगी. छात्रों की शिकायतों को दूर करने का निगम ने प्रयास किया है. जिससे निगम की लाइब्रेरी में आकर जो बच्चा पढ़ाई कर रहा है, कॉम्पिटिव् में सफलता हासिल कर सके. देश मध्यप्रदेश