आदिवासियों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता- भजनलाल शर्मा ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/01/202416/01/2024 उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को गरीबी से बाहर निकालना, उत्कृष्ट शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। सोमवार को बांसवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के अवलोकन के पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनजातियां हमारे समाज की आधारभूत इकाइयों में से एक हैं। वागड़ क्षेत्र के लोग मेहनती एवं प्रतिभाशाली हैं। गत वर्षों में अनदेखी के कारण वागड़ क्षेत्र विकास में पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रेल एवं सड़क नेटवर्क का विस्तार कर यहां पर्यटन एवं उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। देश