दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान ब्रजेन्द्र अवस्थी, 13/01/2024 देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी रही. न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री तक गिरा. अधिकांश जगहों पर धुंध और हवा में ठिठुरन का एहसास हुआ. भारत मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, सफदरजंग में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, लोधी रोड स्थित मौसम कार्यालय में यह 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जाफरपुर में सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. यह सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस कम है. आपको बता दें कि कड़ाके की ठंड का एहसास सुबह 4 बजे से लेकर 8.30 बजे के बीच लगभग पांच घंटों के लिए हुआ. हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी शून्य हो गई. इसका असर उड़ानों पर भी देखने को मिला. कई फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के ऊपर आया है. इसके 16 जनवरी तक बने रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, दिन में अधिकतम तापमान 18°C के आसपास रहेगा. न्यूनतम तापमान औसतन 5-7°C के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, 13 से 16 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसी दौरान सुबह के समय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने का अनुमान है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी शीतलहर की स्थिति बन सकती है. आईएमडी ने बताया है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है. पंजाब के अमृतसर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी में दृश्यता का स्तर 25 मीटर रहा, चंडीगढ़,उत्तर प्रदेश के बरेली, बिहार के पूर्णिया और असम के तेजपुर में 50 मीटर और हरियाणा के अंबाला और राजस्थान के गंगानगर में यह 200 मीटर रहा. दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच हो तो बहुत घना कोहरा, 51 से 200 मीटर के बीच घना कोहरा, 201 से 500 मीटर के बीच मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच हल्का कोहरा होता है. देश