लोकसभा चुनाव साथ लड़ सकते हैं आप और कांग्रेस ब्रजेन्द्र अवस्थी, 13/01/202413/01/2024 कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने अपने विचार साझा किए और व्यापक तौर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को और मजबूत करने के लिए सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पंजाब में सभी सीटों पर साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बन चुकी है। वहीं, दिल्ली और गुजरात की सीटों पर साथ लड़ने पर अभी चर्चा चल रही है। सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए गठित कांग्रेस की समिति के सदस्य खुर्शीद ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर नेताओं की चर्चा में भाग लिया। यह बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली। चर्चा में ‘आप’ नेता राघव चड्ढा, आतिशी, संदीप पाठक और सौरव भारद्वाज ने हिस्सा लिया। ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा की। सीट बंटवारे पर सोमवार को हुई पिछली बातचीत बेनतीजा रही थी, हालांकि कांग्रेस और ‘आप’ के दोनों नेताओं ने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। खुर्शीद ने कहा कि उनकी मुलाकात शानदार रही। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने लगभग सभी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की। हमारे बीच तालमेल बहुत अच्छा है, हमने खुले दिल से वह सब कुछ साझा किया जिससे हमें विश्वास था कि हमारे संबंध मजबूत होंगे। यह एक शानदार बैठक थी और मेरा मानना है कि हम अपनी उम्मीदों से कहीं अधिक आगे बढ़े।” देश