मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद एक्शन: रेत माफियाओं पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 11/01/202411/01/2024 चंबल नदी में अवैध उत्खनन पर मुख्य सचिव वीणा राणा की नाराजगी के बाद मुरैना प्रशासन हरकत में आया है। रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज जिले के अलग-अलग थाने रेत से भरे पांच अवैध ट्रैक्टरों ट्रालियो को पकड़ा गया। दरअसल, चंबल नदी में अवैध उत्खनन पर मुख्य सचिव वीणा राणा ने वीडियो कांफ्रेंस कर मुरैना, भिंड, श्योपुर और दतिया जिले के कलेक्टर-एसपी से नाराजगी जताई थी। जिसके बाद मुरैना में प्रशासन की संयुक्त टीम दफ्तरों से निकली और बिंडवा चंबल गांव में अवैध रेत ट्राली को मिट्टी में मिलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। बतादें कि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के अलग-अलग थाने नूराबाद में एक, दो कैलारस ,एक देवगढ़ एवं एक अंबाह थाने में रेत से भरे पांच अवैध ट्रैक्टरों को पकड़ा। इसके साथ ही रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। मुरैना पुलिस रेत माफिया पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही रेत माफियाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा रेत माफिया पर कार्रवाई की जा रही है। crime ग्वालियर मध्यप्रदेश