ठेले को धक्का देने पर विवाद, आधा दर्जन लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, घटना CCTV में कैद ब्रजेन्द्र अवस्थी, 11/01/2024 ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ठेला को धक्का देने के मामूली सी बात को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना में युवक का सिर फुट गया, घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 8 टांके लगाए है। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना शिंदे की छावनी डोंगरपुर इलाके की है। जहां ठेला को धक्का देने की बात पर युवक का कुछ लोगों से विवाद हो गया, और देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मिलकर एक युवक की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना यहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। लखन बाथम नाम के युवक के साथ मारपीट की गई है। वहीं इस मामले में आकाश बाथम, भूरा बाथम, गुलशन बाथम पर इंदरगंज थाने में मारपीट और धमकाने का केस दर्ज़ किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी crime ग्वालियर देश