जानवरों की तरह लोडिंग वाहन में छात्राओं को प्रोफेसर ने भेजा NSS कैंप , वीडियो वायरल होने पर हुआ… ब्रजेन्द्र अवस्थी, 11/01/202411/01/2024 छात्राओं के इस तरह ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के बाद छात्र संगठनों की ओर से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है मध्य प्रदेश के खरगोन में बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ का एक बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है. केंद्र और राज्य सरकारें जहां बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना पर करोड़ों खर्च कर रही है. वहीं, कुछ लोग सरकार की इस योजना पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला खरगोन जिले के बड़वाह स्थित शासकीय महाविद्यालय से सामने आया है. यहां की 50 छात्राओं को मुराल्ला में लगाए गए NSS के सात दिवसीय कैंप में छोटे लोडिंग वाहन में भरकर भेड़-बकरियों की तरह खड़े कर ले जाया गया. छात्राओं के इस तरह ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के बाद छात्र संगठनों की ओर से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है. वहीं, कांग्रेस नेता सोनू पहलवान ने भी इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. देश बिदेश