देश में स्वच्छता में नंबर वन इंदौरः MP के 6 शहरों इंदौर, भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक ब्रजेन्द्र अवस्थी, 11/01/2024 मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर स्वचछ्ता में पूरे देश में नंबर वन स्थान मिला है। इंदौर के अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक, नौरोजाबाद को भी स्वच्छता में अवॉर्ड मिला है। इंदौर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहरो में 7 स्टार रेटिंग मिला है। उपलब्धि-नगर निगम ने नो थू-थू अभियान चलायासिंगल प्लास्टिक फेयरवेल पार्टीइंटर्नशिप विथ मेयर जैसे नवाचार किएवार्ड 49 के तिलक नगर क्षेत्र में बैकलेन में पोहा पार्टीमूसाखेड़ी क्षेत्र में सूखे नाले में भजन संध्या का आयोजन भोपाल- क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का मिलेगा खिताबगार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार, वाटर प्लस का भी अवार्डउपलब्धि-5 तरह के कचरे की प्रोसेसिंग में हुआ बेहतर कामसीएंडडी प्लांट, बायो सीएनजी, चारकोल प्लांटकचरे के बेहतर ढंग से निपटारा करना महू कैंट- कैंटबोर्ड में महू कैंट को मिला पहला स्थानदेश की 61 कैंट ने लिया था हिस्साउपलब्धि –वेस्ट मटेरियल से देशभर की कैंटबोर्ड में सबसे बड़ा उद्यान बनायाट्रेंचिंग मैदान पर सीएनडी वेस्ट प्लांट भी तैयार कियाकैंटबोर्ड बिल्डिंग मटेरियल के वेस्ट से पैवर्स ब्लॉक बनाने का काम हो रहा बुधनी- बुदनी नगर परिषद बनी देश का नंबर 1 कस्बास्वच्छता और वाटर प्लस में नंबर 1 का मिला ताज25 हजार तक जनसंख्या वाले नगरों में बुदनी नंबर वनउपलब्धि-डोर टू डोर दोनों टाइम कचरा संग्रहणलोगों को जागरुक कर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लियाकचरा संग्रहण के बाद रीसायकिल से हर महीने एक लाख की आमदनी की अमरकंटक- स्वच्छता में मिलेगा नेशनल अवॉर्डअनूपपुर की 6 नगरीय निकाय को ODF प्लसअनूपपुर, जैतहरी, अमरकंटक, पसान, कोतमा, बिजुरी शामिल3 नगरीय निकाय को GFC में मिली फर्स्ट रैंकअमरकंटक, अनूपपुर, पसान को मिली फर्स्ट रैंक मध्यप्रदेश