विकास कराने में विफल भाजपा लेती है ईश्वर और धर्म की आड़. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 08/01/202408/01/2024 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विकास कराने में विफल भाजपा और उसकी सरकारें धर्म और भगवान के पीछे छिपने का काम करती हैं. वर्ष 2014 से लेकर अब तक देश में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग परेशान है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बदलाव होना तय है. अखिलेश यादव सपा के राज्य मुख्यालय समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसमें कई राज्यों के अधिवक्ता शामिल हुए थे. अखिलेश यादव ने कहा कि अधिवक्ता समाज जागरूक और प्रभावशाली है. अधिवक्ता समाज समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और एजेंडे को आम जनता तक पहुंचाने में कामयाब हो गया तो परिवर्तन तय है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न सीमाएं सुरक्षित है और न किसान और जवान सुरक्षित है. बड़ी संख्या में लोग बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग गए. देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. नौजवान बेरोजगार है. भाजपा सरकार ने किसानों, नौजवानों व महिलाओं सभी को धोखा दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा प्रधानों के बजट का पैसा काट कर विकसित भारत का झूठा सपना दिखा रही है. समाजवादी सरकार को जब भी मौका मिला तो प्रदेश अधिवक्ताओं के लिए काम किया. समाजवादी सरकार ने अधिवक्ताओं के चैंबरों की व्यवस्था की. लखनऊ की नई हाईकोर्ट बिल्डिंग समाजवादी सरकार में बनी. भाजपा सरकार उसका रखरखाव तक नहीं कर पा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है. देश बिदेश