CG NEWS : ट्रेनों में पथराव, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 08/01/202408/01/2024 रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में पथराव करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. नाबालिग अपने साथियों के साथ खेल-खेल में ट्रेनों में पत्थर फेंका करता था. घटना की सूचना के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई और बालक को पकड़ा है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है. देश के अन्य राज्यों के साथ ही प्रदेश के कोरबा जिले में भी ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ने लगी है. लगातार घट रही घटनाओं से परेशान रेलवे पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरु की और एक 13 वर्षीय बालक को गिरफ्तार कर लिया. रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दीपका और सीपत के बीच बिछी नई रेल लाईन में कुछ बच्चे लगातार पत्थरबाजी कर रहे थे. शिकायत मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और एक बालक को हिरासत में लिया. रेलवे आरपीएफ थाना प्रभारी आर.एस चन्द्रा ने बताया कि बच्चे अनजाने में ट्रेनों में पत्थरबाजी कर रहे थे. यात्री ट्रेन और मालगाड़ियों में पत्थर बाजी की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिस पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है. लिहाजा उस क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को समझाने का प्रयास किया जाएगा ताकी इस तरह की घटनाओं पर विराम लग सके. देश बिदेश