40-50 लाख कीमती सोने व चांदी के गहनों की चोरी. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 08/01/202408/01/2024 गदईपुर इलाके में स्थित अमित ज्वेलर्स नाम के शोरूम में सोमवार सुबह 40-50 लाख की कीमत के सोने व चांदी के गहनो की चोरी हो गई. चोर समेलपुर मसंदा में हुई डकैती की तरह 8 से 10 की गिनती में थे। शोरूम मालिक अमित ने बताया कि उन्हें सोमवार तड़के 4 बजे सूचना मिली थी कि उनके शोरूम के शटर खुले हुए है। वह तुरंत अपने भाई को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने शोरूम का फ्रंट शीशा भी तोड़ा हुआ था। अंदर से सेफ तक गायब थे। सूचना मिलते ही थाना 8, चौकी फोकल प्वाइंट, डॉग स्क्वायड टीम और अन्य अधिकारी भी मौके पहुंच गए। डॉग स्क्वायड टीम जांच करते हुए शोरूम के पीछे सुकी नहर तक पहुंच गई जहां पर खाली सेफ पड़े थे। अमित ने बताया कि उनकी दुकान में से 40 किलो के करीब चांदी और 400 ग्राम सोना के साथ साथ 12 हजार रुपए भी गायब है। 8 से 10 चोर सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए है जो पुलिस हवाले कर दी गई है। इसके अलावा चोर नजदीक ही स्थित श्री नाथ जेवर्ल्स के अंदर भी घुसे लेकिन दुकान मालिक हर रोज अपना सारा सामान साथ ले जाता है जिसके चलते चोरी होने का बचाव हो गया। देश बिदेश