सनातनी मुस्लिम परिवार करा रहा श्रीमद् भागवत कथा. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 08/01/202408/01/2024 श्रीमद् भागवत कथा होते आपने कई बार देखा होगा, इसे सुना भी होगा।लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव (श्रीधाम) में जो भागवत कथा चल रही है वह अपने आप में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी वजह है इसके आयोजनकर्ता। दअरसल एक मुस्लिम परिवार के द्वारा ये भागवत कथा कराई जा रही है। गोटेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाला सर्रा गांव इस समय बेहद चर्चाओं में है, क्योंकि इस गांव में रहने वाले नियाज खान जो मुस्लिम परिवार से हैं और इनके द्वारा अपने गांव में ही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है जो बेहद चर्चाओं में है। जिले में यह पहला मामला देखा जा रहा है जब किसी मुस्लिम परिवार के द्वारा अपने गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हो। इस धार्मिक आयोजन में कथा वाचक से लेकर हर कार्य हिंदुओं के धार्मिक रीति रिवाज से किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस मुस्लिम परिवार के द्वारा इस कार्यक्रम में आने वाले धर्म प्रेमियों का बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत भी किया जा रहा है। मुस्लिम परिवार के द्वारा कराए जाने वाले इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए सैकड़ों की तादाद में आसपास के लोग आ रहे हैं। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक नियाज खान का कहना है कि हमारा परिवार पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी से बहुत पहले से जुड़ा हुआ है और हम किसी भी धर्म में भेदभाव नहीं रखते। उन्होंने कहा कि देश के मुस्लिम भाइयों को सोचना चाहिए की ज्ञानवापी कभी मस्जिद हो ही नहीं सकती। मुसलमानों का जो हाल अयोध्या में हुआ है वही हाल मथुरा और काशी में होगा। इतना ही नहीं इस दौरान नियाज खान ने औरंगजेब और बाबर को आक्रांत बताते हुए कहा की इन्होंने आक्रमण करके मंदिरों को तोड़ मस्जिदों का निर्माण कराया। देश बिदेश