अयोध्या से झाबुआ आया राम लला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/01/202407/01/2024 अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले में घर-घर निमंत्रण दिया जा रहा है तो वही आज रविवार को सुबह से नगर में आरएसएस,विहिप, बजरंग दल सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। अक्षत के साथ अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर और पत्रक भी दिये जा रहे है। राम मंदिर की तस्वीर और पत्रक का लोगों द्वारा पूजन कर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया जा रहा है और लोगों से कहा जा रहा है कि 22 जनवरी को अपने गांव मोहल्ले के मंदिरों में अयोध्या जैसा माहौल बनाना है और मंदिर में पूजन पाठ एवं हरि कीर्तन करके राम मंदिर का उत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाना है। वहीं शाम के वक्त दीपावली की तरह हर आंगन में रंगोली व दीप जलाने की भी अपील की जा रही है। इधर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है तो कई गांव में भी निमंत्रण देने का काम महिलाओं ने भी संभाल लिया है। देश बिदेश