राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बनाने वाले सत्यप्रकाश शर्मा को पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 13/12/202313/12/2023 अयोध्या. राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बनाने वाले कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया. निधन के साथ ही उनकी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी को भव्य ताला देने की तमन्ना अधूरी रह गई. नौरंगाबाद स्थित ज्वालापुरी की गली नंबर पांच निवासी ताला कारीगर 75 साल सत्यप्रकाश शर्मा बीते काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. परिजनों के अनुसार बीते गुरुवार को तबीयत खराब होने पर मेडीकल कॉलेज में दिखवाया था. गुरुवार को परिजन जांच कराने के लिए मेडिकल ले जाने की तैयारी में थे. इससे पहले ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग उनके घर पहुंचे. वहीं सांसद सतीश गौतम, कोल विधायक अनिल पाराशर, शहर विधायक मुक्ता राजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा ने शोक व्यक्त किया. सत्यप्रकाश शर्मा के निधन की खबर मिलते ही तमाम लोग उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे. हर किसी के मुंह से एक ही बात बार-बार निकल रही कि पंडित जी का सपना अधूरा रह गया. वह 400 किलोग्राम के ताले को राम मंदिर के लिए पीएम मोदी को नहीं दे पाए. उत्तर प्रदेश