punjab news : धुंध और कोहरा , चंडीगढ़ से चलने वाली 7 ट्रेन रद्द. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 02/12/202302/12/2023 चंडीगढ़ भले ही अभी धुंध और कोहरा पड़ना शुरू नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे ने चंडीगढ़ से चलने वाली 7 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेने 2 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेंगी। हालांकि रेलवे ने पहली सूची में सिर्फ 5 ट्रेनों को ही शामिल किया था, लेकिन दूसरी सूची में अब बढ़ाकर सात कर दिया है। हालांकि रेलवे ने पहली सूची में सिर्फ 5 ट्रेनों को ही शामिल किया था, लेकिन दूसरी सूची में अब बढ़ाकर सात कर दिया है। 5 ट्रेनें 2 दिसंबर से रद्द 12241-42 चंडीगढ़-अमृतसर 2 दिसंबर से 1 मार्च तक14217-18 चंडीगढ़-प्रयागराज 2 दिसंबर से 1 मार्च14615-16 लाल कुआं-अमृतसर 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक181003-04 अमृतसर-टाटा नगर 4 दिसंबर से 1 मार्च तक14629-30 फिरोजपुर-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 29 फरवरी तक14503-04 कालका-श्रीवैष्णो देवी 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक देश