crime news Rajasthan : नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से होटल में दुष्कर्म. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 02/12/202302/12/2023 Rajasthan Crime News: जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में दोस्ती कर एक युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीडिता का आरोप है कि आरोपी ने युवती को खुद के जन्मदिन पर पार्टी के बहाने होटल में मिलने बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपित ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और शादी करने का झांसा देकर देहशोषण करता आ रहा है. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि झालाना निवासी 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि आरोपी हिमांशु वाल्मिकी नाहरगढ़ रोड का रहने वाला है और मालवीय नगर क्रिस्टल मॉल में स्थित एक सैलून में नौकरी करता है. पीडिता सैलून में हेयर कट करवाने के लिए जाती थी तो जनवरी-2022 में हिमांशु ने उससे दोस्ती कर ली और फिर बाद बातचीत करने के साथ इधर-उधर साथ में घूमने भी जाने लगा. पीडिता का आरोप है कि आरोपित हिमांशु खुद का जन्मदिन होने की बताकर पार्टी के लिए दोस्त के होटल में मिलने बुलाया. होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में उसके अश्लील वीडियो बना लिए. होश में आने पर पीडिता ने विरोध किया तो आरोपी ने जल्दी शादी करने का झांसा देकर मना लिया. इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी उसके साथ देह शोषण करने लगा. गत 13 अगस्त को शादी करने के लिए मिलने बुलाया और शादी का जश्न माने की बात कहकर होटल में ले जाकर शराब पिलाई. इसके बाद नशे की हालत में उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया. अगले दिन से उसका कॉल उठाना बंद कर दिया. किसी तरह सम्पर्क करने पर आरोपी ने शादी से मना कर दिया. देश