himachal pradesh news सिलक्यारा हादसे से सबक: खुदाई के साथ सुरंग में बिछेगी पाइपलाइन, एनएचएआई ने जारी की एडवाइजरी. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 25/11/202325/11/2023 मटौर से शिमला फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत दौलतपुर की अंग्रेजों के जमाने की बनाई सुंरग के साथ ही ट्विन टनल का निर्माण शुरू किया गया है। कछयारी-भंगवार फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए बनाई जा रही ट्विन टनल के निर्माण में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके तहत अब सुरंग की खुदाई के साथ ही संभावित राहत और बचाव कार्यों के लिए पाइपलाइन बिछेगी। टनल प्रोजेक्ट का जिम्मा संभाल रही निर्माण कंपनी ने नई गाइडलाइन पर अमल शुरू कर दिया है। मटौर से शिमला फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत दौलतपुर की अंग्रेजों के जमाने की बनाई सुंरग के साथ ही ट्विन टनल का निर्माण शुरू किया गया है। निर्माण कंपनी ने मई 2023 से गजरेहड से समेला के आगे तक सुरंग के दोनों छोरों को मिलाने का काम शुरू किया है। सुरंग की खुदाई प्रारंभिक चरण में है। विशेषज्ञों की निगरानी में सैकड़ों मजदूर दो शिफ्टों में रात-दिन काम में जुटे हैं। इसी बीच, हाल में उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल हादसा सामने आ गया। सुरंग के एक हिस्से में भारी मलबा आने से इस हादसे में करीब 41 मजदूर पिछले 13 दिनों से सुरंग के भीतर फंसे हैं। उन्होंने सुरक्षित निकालने की जंग देश-दुनिया की सुर्खियां बनी हैं। बचाव एवं राहत की मुहिम को सुरंग के भीतर पाइप लाइन डालकर अंजाम तक पहुंचाने के प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। इस हादसे से सबक लेने के बाद सतर्क हुई एनएचएआई ने नई एडवाइजरी जारी की है। कंपनी अब सुरंग की खुदाई को आगे बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी संभावित खतरे या हादसे से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्यों के लिए पाइप भी डालेगी। अभी प्रस्तावित सुरंग की गहराई ज्यादा नहीं है। लेकिन, जैसे-जैसे सुरंग की ड्रिलिंग गहरी होती जाएगी, उसके साथ डेढ़ सौ एमएम की पाइप बिछाई जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में इसके जरिये सुरंग के भीतर खाना या फिर अन्य सामग्री पहुंचाई जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर अन्य राहत और बचाव कार्य भी किए जा सकेंगे। सुरंग के ऊपर एग्जॉशन का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में घुटन या फिर धूल उड़ने की समस्या से निपटा जा सके। नजदीकी अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं और एंबुलेंस को स्टैंड बाय रखने के बारे में भी सूचित कर दिया है। सुरंग निर्माण के लिए एनएचएआई की एडवाइजरी प्राप्त हो गई है। नई गाइडलाइन पर अमल शुरू कर दिया गया है।-कविराज चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर 124 करोड़ आएगी निर्माण लागतफोरलेन के तहत कांगड़ा में बन रही ट्विन टनल के निर्माण में 124 करोड़ रुपये खर्च होंगे। करीब 630 मीटर इस लंबी ट्विन टनल को दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। टनल प्रोजेक्ट के तहत दो सुरंगों का निर्माण होगा। एक से वाहन कांगड़ा के लिए आएंगे और दूसरी से कांगड़ा से बाहर निकलेंगे। देश