himachal pradesh news Kullu Accident: कुल्लू के दलाश में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, दो की मौत, दो गंभीर घायल. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 25/11/202325/11/2023 हादसे में शेर सिंह (68) पुत्र जनक दास और दलीप कुमार (42) पुत्र रमेश चंद गांव सोईधार की मौके पर ही मौत हो गई। कुल्लू जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। दलाश-लूहरी सड़क पर दलाश से करीब 8 किमी पीछे ओवरी नामक स्थान पर देर शाम एक बोलेरो कैम्पर HP35 -7325 गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में चार लोग सवार थे। हादसे में शेर सिंह (68) पुत्र जनक दास और दलीप कुमार (42) पुत्र रमेश चंद गांव सोईधार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल नरेश कुमार (33) पुत्र शाउणु राम और शीतल कुमार (30) पुत्र देवी सिंह गांव सोईधार को उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया है। सभी चारों लोग दलाश पंचायत के सोईधार गांव के रहने वाले हैं जो कि किसी काम से दलाश बाजार आए थे और शाम को बाजार से घर जा रहे थे। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों का आनी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। देश