news Jaishankar: नॉर्डिक-बाल्टिक के आठ देशों से बढ़ रहा भारत का जुड़ाव, विदेश मंत्री बिजनेस कॉन्क्लेव में बोले. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 22/11/202322/11/2023 विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा, भारत का नॉर्डिक-बाल्टिक के आठ देशों से जुड़ाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग दो साल पहले उत्तरी यूरोपीय देश एस्टोनिया की राजधानी टालिन में भारतीय दूतावास की शुरुआत इसी का संकेत है। भारत अपनी विदेश नीति पर क्या सोचता है इसका साफ संकेत विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सीआईआई की तरफ से आयोजित बिजनेस कॉन्क्लेव में दिया। उन्होंने भारत और आठ नॉर्डिक बाल्टिक देशों के सम्मेलन में कहा कि भारत पिछले दो-तीन साल में इन देशों में कई दूतावास और वाणिज्य दूतावास की शुरुआत कर चुका है। दूसरे सीआईआई इंडिया नॉर्डिक बाल्टिक बिजनेस कॉन्क्लेव में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “नॉर्डिक-बाल्टिक आठ (एनबी8) देशों के साथ हमारा जुड़ाव पिछले कुछ वर्षों में स्पष्ट रूप से बढ़ा है। हमने दिसंबर, 2021 में टालिन में अपना दूतावास खोला है।” विदेश मंत्री ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने इसी साल मार्च में पूर्वी यूरोपीय देश लिथुआनिया की राजधानी विनियस में भी दूतावास की शुरुआत की है। डॉ जयशंकर ने कहा, बहुत जल्द लातविया में एक निवासी भारतीय दूतावास खोला जाएगा। विदेश से भारत आने में भी दिलचस्पी बढ़ने का संकेत देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, फिनलैंड ने मुंबई में एक वाणिज्य दूतावास की शुरुआत की है। देश