80 निर्दलीयों को गृहस्थी के सामान से जुड़े चिन्ह किए आवंटित ब्रजेन्द्र अवस्थी, 05/11/202305/11/2023 छतरपुर. विधानसभा चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 80 से अधिक चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं। इन चुनाव चिह्नों में गृहस्थी के सामान शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही आयोग ने 27 चुनाव चिह्न को रिजर्व भी रखा है। क्षेत्रीय पार्टी सपाक्स को झूला और जन अधिकार पार्टी को सिलेंडर समेत आजाद पार्टी के प्रत्याशी को केतली चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। छह विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी दल के प्रत्याशी समेत निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलॉट कर दिया है। निर्दलीयों को मिले ये चिन्हनिर्दलीयों प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए केक, प्रेशर कुकर, चारपाई, ब्लैक बोर्ड, बॉक्स, जहाज, चक्की, कैमरा, सिलाई मशीन, टेलीफोन, अलमारी, नारियल का पेड़, चाय की केटली, गाजर, जव, टीवी, हॉकी, कैची, लेडीज पर्स, दूरबीन, स्कूटर, एसी, गुब्बारा, बाल्टी, फुटबॉल, बांसुरी, कैची, सेव आंवटित किया गया है। राज्यीय दलों के लिए चिह्नराज्यों के दलों के लिए भी आयोग ने चुनाव चिह्न को आरक्षित किया था। निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी, बीजू जनता दल, ऑल इंडिया अज्ञा द्रविड़ मुनेत्र कडग़म, ऑल इंडिया एआर कांग्रेस, द्रविण मुनेत कडग़म, शिरोमणि अकाली दल समेत 27 क्षेत्रीय पार्टियों के लिए प्रतीक चिह्नों को आवंटित किया गया है। अतिरिक्त प्रतीक चिह्नों का नहीं हुआ उपयोगराज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए अतिरिक्त चिह्नों को भी रिजर्व में रखा था। हालांकि उम्मीदवारों ने आयोग की सूची में अंकित चुनाव चिह्न में दिलचस्पी जताई है। जानकारी के अनुसार अतिरिक्ता प्रतीक चिह्नों की निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए आवश्यकता पडऩे पर उपयोग किया जाना था। इसी के चलते रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रतिबंध से मुक्त प्रतीक चिह्न निर्दलीय उम्मीदवारों को आवंटित किया गया है छतरपुर