चंद्रग्रहण का सूतक शाम करीब 4 बजे आरंभ:शिव धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु शिव कुंडों तक ही जा सकेंगे जटाशंकर धाम मंदिर में कपाट रहेंगे बंद ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/10/202328/10/2023 शनिवार और रविवार की रात करीब रात्रि 1 बजे चंद्र ग्रहण पड़ रहा है। इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल शाम करीब 4 बजे आरंभ हो जाएगा। लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि चंद्र ग्रहण के चलते प्रचलित धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं का पालन किया जाएगा। आचार्यों के परामर्श पर चंद्र ग्रहण के सूतक काल में शनिवार को दोपहर 4 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान श्री जटाशंकर धाम के मंदिर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। शिव धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु शिव कुंडों तक पहुंच सकेंगे। मध्य रात्रि में चंद्र ग्रहण है। जिसके चलते मंदिर के कपाट रोजाना की तरह रविवार की सुबह साढ़े चार बजे खोले जाएंगे। छतरपुर