मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए की गई पहल: 168 मतदान केन्द्रों पर महिला बूथ दल संभालेंगी कमान ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/10/202327/10/2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में छतरपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 में लोकतंत्र के महा पर्व 17 नवम्बर को मतदान होना है। जिले में 14 लाख 18 हजार 815 कुल मतदाता हैं। जिसमें पुरूष मतदाता 7 लाख 54 हजार 22, महिला मतदाता 6 लाख 64 हजार 770 और 23 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस बार महिला मतदाताओं का जेंडर रेशियों बढ़ा है। वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिए जिले के 1586 मतदान केन्द्रों पर क्यू मैनेजमेंट व्यवस्था लागू रहेगी। जिससे हर उम्र के मतदाताओं को मतदान करने में सहजता होगी। जिले में 149 सेक्टर अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष पहल में 168 पूर्ण महिला बूथ दल, 6 पीडब्ल्यूडी बूथ दल, 1 पूर्णताः यूथ दल रहेगा। यह पहल मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए की गई है। मतदान दलों के 8 हजार से अधिक सदस्यों को विधानसभा वार 76 मास्टर ट्रेनरों द्वारा तीन स्तरीय ट्रेनिंग दी जा रही है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण गतिविधियों की सम्पूर्ण मॉनिटरिंग जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से लगातार की जा रही है। छतरपुर