बहु की नियुक्ति के लिए सरपंच ने षड़यंत्र रचा:आदिवासी महिला का बीपीएल कार्ड निरस्त किया; आशा कार्यकर्ता के लिए आवेदन दिया था ब्रजेन्द्र अवस्थी, 01/09/202301/09/2023 जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरों की महिला सरपंच पर गांव की ही एक आदिवासी युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आदिवासी युवती का कहना है कि सरपंच ने आशा कार्यकर्ता के पद पर अपनी बहु की नियुक्ति कराने के लिए षडयंत्र पूर्वक उसका बीपीएल कार्ड निरस्त करा दिया है। जिससे कि उसे मिलने वाला आरक्षण खत्म हो जाए और उसकी जगह पर बहु की नियुक्ति हो सके। जनसुनवाई में गुहार लगाई ग्राम खैरों निवासी गायत्री आदिवासी ने बताया कि पिछले दिनों उसने आशा कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन किया था। इसी पद के लिए सरपंच कृष्णा दुबे की बहु नेहा नायक ने भी आवेदन किया था। जब सूची जारी हुई तो गायत्री का नाम पहले स्थान पर था और नेहा नायक का दूसरे स्थान पर। गायत्री के मुताबिक सरपंच कृष्णा दुबे और भाजपा से जुड़े उनके पुत्र मनीष कुमार दुबे ने षडयंत्रपूर्वक उसके परिवार का बीपीएल कार्ड निरस्त करा दिया। जनसुनवाई में आवेदन देकर गायत्री आदिवासी ने मामले की जांच कराने, षडयंत्रकारियों पर कार्रवाई कराने और तत्काल उसका बीपीएल कार्ड जारी कराने की मांग की है। मध्यप्रदेश